रूस वैक्यूम बम से यूक्रेन को कर रहा तबाह, अमेरिका स्थित यूक्रेनी दूतावास ने रोक लगाने को कहा | Russia Ukraine War

2022-03-01 24

#Russia #Ukraine #VacuumBomb

यूक्रेन में तबाही मचाने के लिए रूस अब खतरनाक कदम उठाने लगा है। अमेरिका स्थित यूक्रेनी दूतावास ने आरोप लगाया है कि रूस यूक्रेन पर वैक्यूम बम गिराकर तबाही मचा रहा है। यह बम यूक्रेन के कई शहरों में खतरनाक रूप से गर्मी फैला रहा है जिससे लोगों की सांसें रुक रही हैं। इसे फादर ऑफ ऑल बम भी कहा जाता है जिसका वजन 7100 किलोग्राम है और यह एक ही बार में करीब 44 टन टीएनटी की ताकत का धमाका कर सकता है। इस बम की विनाशकारी ताकत का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि यह एक बार के इस्तेमाल में करीब 300 मीटर के क्षेत्र को जलाकर खाक कर सकता है। बता दे कि फादर ऑफ ऑल बम थर्मोबेरिक हथियार है। इसे वैक्यूम बम के नाम से भी जाना जाता है।

Videos similaires